-
सबसे कम तापमान कंधमाल जिले के जी उदयगिरि में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज
-
बारिश से रात के तापमान में 2-4 डिग्री की होगी बढ़ोतरी
भुवनेश्वर। ओडिशा में ठंड का कहर जारी है। रविवार सुबह ओडिशा के राउरकेला में घने कोहरे के कारण दृश्यता घट गई, जबकि कोरापुट, भवानीपाटना और फुलबाणी में मध्यम कोहरा छाया रहा।
पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे कम तापमान कंधमाल जिले के जी उदयगिरि में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फुलबाणी में तापमान 10 डिग्री, कोरापुट में 12.1 डिग्री, भवानीपाटना में 12.2 डिग्री और राउरकेला में 12.4 डिग्री दर्ज किया गया। भुवनेश्वर और कटक में रात का तापमान लगभग 16 डिग्री के आसपास रहा।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 26 नवंबर तक कलाहांडी, कंधमाल, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा और कोरापुट जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है।
रात के तापमान में बढ़ोतरी
बारिश की गतिविधियों के कारण राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। आईएमडी ने अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई है, लेकिन उसके बाद इसमें वृद्धि होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
