-
राज्य सरकार दिशाहीन – निरंजन
भुवनेश्वर. कोरोना के कारण राज्य में शिक्षा की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. इस मामले में राज्य सरकार पूर्ण रुप से दिशाहीन होकर कार्य कर रही है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही.
उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों व तथा बड़े-बड़े महंगे अंग्रेजी माध्य़मों में पढ़ने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों की बात और है. उनके शिक्षक व छात्रों के पास सभी प्रकार की आधुनिक उपकरण व अवसंरचना है. उनके घरों में मोबाइल फोन व इंटरनेट की सुविधा है. वे इंटरनेट के जरिये पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन राज्य के 95 प्रतिशत गरीब परिवारों के बच्चों के बारे में कोई सोच नहीं रहा है. उनके पास इंटरनेट न होने के कारण वे पढ़ाई से बंचित हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश छात्र असहाय स्थिति में हैं, लेकिन राज्य सरकार को उन बच्चों की कतई चिंता नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि राज्य सरकार ने इन बच्चों के लिए क्या व्यवस्था की है इस बारे में बतायें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तो सरकारी स्कूलों को संगरोध केन्द्र में परिवर्तित किया हुआ है.
उन्होंने कहा कि जब सब खुल रहे हैं ऐसे में स्कूलों को भी खोला जाए तथा आवश्यक सामाजिक दूरी व अन्य आवश्यक कदम उठा कर बच्चों की पढ़ाई का कार्य शुरु किया जाएगा. अन्यथा प्रदेश के गरीब छात्र छात्राओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उनका भविष्य़ अंधकारमय हो जाएगा.