भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा में सोमवार को पारला के महाराज कृष्णचंद्र गजपति नारायण देव की पुण्यतिथि मनायी गई है. विधानसभा अध्यक्ष डा सूर्य नारायण पात्र ने विधानसभा परिसर में ओडिशा के गठन के प्रमुख नायक महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति के प्रतिमूर्ति में पुष्पार्घ देकर श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में विधानसभा सचिव दाशरथी सतपथी, विधानसभा अध्यक्ष के सचिव पूर्ण चंद्र दलाई, विधानसभा के संयुक्त सचिव सरोज मोहंती, उपसचिव शिशिरकांत स्वाईं, उपसचिव डुंगडुंग मटराज व अन्य लोगों ने सामाजिक दूरी बनाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
