भुवनेश्वर. पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर में स्नानयात्रा में शामिल होने वाले दइतापति सेवायतों की संख्या घटाई गई है. इस बार चतुर्धामूर्ति की पहंडी में 150 दइता सेवायत शामिल होंगे. दइतापति नियोग के अनुसार, श्रीजगन्नाथजी के लिए 60, बलभद्रजी के लिए 50, देवी सुभद्रा के लिए 30 व सुदर्शन के लिए 10 दइतापति रहेंगे. श्रीमंदिर के रिकार्ड्स आफ राइट्स के आधार पर सेवायतों की सूची निर्धारित की गई है. इसे श्रीमंदिर प्रशासन को दइतापति नियोग प्रदान करेगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …