Home / Odisha / व्यापारियों को चोर कहने पर सिविल आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र पर बरसा कैट
CAIT-04 JEETENDRA GUPTA जयपुर में मृत युवा व्यापारी के लिए कैट ने मांगा 100 करोड़ का मुआवजा

व्यापारियों को चोर कहने पर सिविल आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र पर बरसा कैट

  • कैट प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता जमकर बरसे

  • हवाई जहाज और ट्रेन में सामान्य, तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों की बिक्री को लेकर उठाए सवाल

  • पूछा-एक क्लास और एक सीट की तीन प्रकार की दरों की तरह किस उत्पाद की कीमत लेते हैं व्यापारी

भुवनेश्वर। ओडिशा के सिविल आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र के व्यापारियों को चोर (असाधु) कहने वाले बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता ने इस बयान की कड़ी आलोचना की और इसे व्यापारिक समुदाय के प्रति असंवेदनशील और अपमानजनक बताया।

मंगलवार को राजधानी स्थित पुष्पक होटल में कैट के भुवनेश्वर चैप्टर के गठन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कैट प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री ने एक बार कहा कि व्यापारी असाधु होते हैं। उनका यह बयान न केवल व्यापारियों के आत्मसम्मान पर प्रहार है, बल्कि उनके योगदान को भी अनदेखा करता है। गुप्ता ने कहा कि व्यापारी समुदाय सरकार को सबसे अधिक राजस्व प्रदान करता है। ऐसे में उन्हें चोर कहना अस्वीकार्य है।
गुप्ता ने सरकार से इस मामले पर माफी की मांग की। उन्होंने हवाई जहाज और ट्रेन टिकटों की बिक्री को पेश करते हुए कहा कि सरकार खुद सामान्य, तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग दरें तय करती है। ट्रेन में एक क्लास और एक टिकट की तीन दरें ली जाती हैं, हम पूछते हैं कि क्या मंत्री महोदय किसी एक उत्पाद का नाम बता सकते हैं, जिसकी कीमत तीन दरों में व्यापारी लेते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के बयान न केवल व्यापारियों के प्रति दुर्भावना फैलाते हैं, बल्कि जनता और व्यापारिक समुदाय के बीच अविश्वास भी पैदा करते हैं।

इस खबर को भी पढ़ें-जयपुर में मृत युवा व्यापारी के लिए कैट ने मांगा 100 करोड़ का मुआवजा

 

Share this news

About admin

Check Also

प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *