-
डायलिसिस सेवाओं में होगा विस्तार
-
कैपिटल अस्पताल रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष और सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने की घोषणा
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित कैपिटल अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या जल्द ही बढ़कर 40 हो जाएगी। यह घोषणा कैपिटल अस्पताल रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष और भुवनेश्वर सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने मंगलवार को की। वर्तमान में अस्पताल में 16 आईसीयू बेड हैं, जिनमें 24 और बेड जोड़ने की योजना बनाई गई है।
षाड़ंगी ने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस सेवाओं के लिए बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं और हर महीने लगभग 1,432 मामलों का रिकॉर्ड है। वर्तमान में प्रत्येक बेड का तीन बार उपयोग हो रहा है। आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अस्पताल के निदेशक और उनकी टीम एक कार्ययोजना तैयार करें, जिससे प्रत्येक बेड पर चार बार डायलिसिस किया जा सके। इससे अधिक मरीजों को डायलिसिस सेवाओं का लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही मिशन शक्ति कैफे को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया, जिसकी जिम्मेदारी महिला स्वयं सहायता समूह को सौंपी जाएगी। अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। षाड़ंगी ने कहा कि इन कदमों से अस्पताल की सेवाओं में व्यापक सुधार होगा और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।