Home / Odisha / भुवनेश्वर में 116 लाभार्थियों को मिला सस्ता आवास

भुवनेश्वर में 116 लाभार्थियों को मिला सस्ता आवास

  • मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने किए आवंटन पत्र वितरित

  • गरीबों के सपनों को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में बस्तीवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ओडिशा सरकार की ओर से चलाई जा रही सस्ते आवास परियोजना (एएचपी) के तहत मंगलवार को 116 लाभार्थियों को आवास के आवंटन पत्र सौंपे गए। यह कार्यक्रम इडकोल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जहां आवास एवं शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने लाभार्थियों को आवंटन पत्र वितरित किए।
मंत्री महापात्र, जो भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अध्यक्ष भी हैं, ने चंद्रशेखरपुर एएचपी के 47, नीलमाधव आवास एएचपी के 36 और सुबुधीपुर बारूणई एनक्लेव एएचपी के 28 लाभार्थियों को आवास आवंटित किए।
मंत्री ने कहा कि राजधानी भुवनेश्वर में घर का मालिक बनना हर व्यक्ति का सपना होता है। बीडीए की इन सस्ती आवास योजनाओं के माध्यम से हम शहरी गरीबों को न केवल एक घर बल्कि बेहतर जीवनशैली उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे हैं। इन आवासीय परियोजनाओं को उचित बुनियादी ढांचे और मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिससे लोगों को एक बेहतर जीवन जीने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में आवंटन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी लॉटरी प्रणाली के माध्यम से की गई, जिसमें एक स्वतंत्र पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे।
चंद्रशेखरपुर मौजा परियोजना
• कुल 20 एकड़ भूमि पर 2,600 आवास बनाने की योजना।
• अब तक 820 आवास तैयार, जिनमें से 737 का आवंटन हो चुका है।
• शेष 1,863 आवास चरणबद्ध तरीके से वितरित किए जाएंगे।
नीलमाधव आवास परियोजना
• केयर अस्पताल के पास 8.18 डिसमिल भूमि पर 1,200 आवास।
• 960 घर बनकर तैयार, 543 का आवंटन।
• बाकी 657 घर अगले चरण में लाभार्थियों को दिए जाएंगे।
बारूणई एनक्लेव (सुबुधीपुर)
• 342 आवास बनकर पूरी तरह तैयार।
• इनमें से 28 आवास आज लाभार्थियों को सौंपे गए।
केशरी रेजिडेंसी पुनर्विकास परियोजना (सत्यनगर)
• 10 एकड़ भूमि पर 1,300 आवास बनाने की योजना।
• 560 आवास तैयार, जिनमें से 454 का आवंटन हो चुका है।
• शेष 846 आवास जल्द ही वितरित किए जाएंगे।
महिलाओं को मिला मिशन शक्ति कैफे का जिम्मा
कार्यक्रम में बीडीए उपाध्यक्ष थिरुमला नायक ने बताया कि मिशन शक्ति कैफे को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके संचालन की जिम्मेदारी अब महिला स्वयं सहायता समूहों को दी जाएगी।
इस अवसर पर बीडीए के वरिष्ठ अधिकारी और ओएमसी के सतर्कता अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंत्री महापात्र ने इस कार्यक्रम को बस्तीवासियों की जीवनशैली में सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा बताया।

Share this news

About desk

Check Also

आय से अधिक संपत्ति मामले में दो शीर्ष अधिकारी गिरफ्तार

कामाख्यानगर के उपजिलाधिकारी और पुलिस हाउसिंग वेलफेयर कॉर्पोरेशन के उप महाप्रबंधक को सतर्कता विभाग ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *