-
25 नवम्बर को अध्यक्ष करेंगे सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवम्बर से शुरू होकर 31 दिसम्बर तक चलेगा। इस सत्र की पूर्व तैयारी के तहत विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी 25 नवम्बर को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगी। सदन को सुचारु रुप से संचालन के बारे में इस सर्वदलीय बैठक में चर्चा की जाएगी।
यह जानकारी संसदीय मामलों के मंत्री मुकेश महालिंग ने दी। पत्रकारों से बातचीत में डा महालिंग ने बताया कि शीतकालीन सत्र में 25 कार्य दिवस होंगे और कई विधेयकों को पेश किए जाने की संभावना है। इसके अलावा, सरकार इस सत्र में पूरक बजट भी लाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर सत्र के दौरान चर्चा करने के लिए तैयार है।