-
सुरक्षा उल्लंघन की शिकायतों पर जांच
भुवनेश्वर। ओडिशा के जाजपुर जिले के धर्मशाला तहसील में स्थित 26 काले पत्थर खदानों के पट्टेदारों को खनन और अन्य संबंधित गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया गया है। यह कार्रवाई सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के आरोपों के चलते की गई है। ये खदानें बजाबाटी, रहदपुर, डंकारी, बारमाना और बिचखंडी पहाड़ियों में स्थित हैं।
खनन सुरक्षा निदेशालय ने सुरक्षा उपायों में खामियों, खनन नियमों का उल्लंघन और खनन एवं संबद्ध गतिविधियों के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की शिकायतों पर जांच की।
जाजपुर सर्कल के उप-खनिज निदेशक (डीडीएम) जयप्रकाश नायक ने बताया कि खनन सुरक्षा निदेशालय के भुवनेश्वर कार्यालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने सितंबर में धर्मशाला क्षेत्र में चल रहे काले पत्थर खदानों का तीन दिवसीय निरीक्षण किया। जांच में गंभीर उल्लंघन पाए गए। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर 26 खदान पट्टेदारों को खनन और अन्य संबंधित गतिविधियों को रोकने का आदेश दिया गया है।
प्रशासन को तुरंत कार्रवाई के निर्देश
उन्होंने बताया कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन को भी इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया है।