बालेश्वर. ‘ओडिशा मो परिवार’ की तरफ से लाकडाउन के दौरान अपने घर की ओर लौट रहे श्रमिकों के लिए सहायता का हाथ बढ़ाया गया. संगठन के अध्यक्ष अरुप पटनायक के निर्देश पर बालेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट कुरुडा के पास संगठन की तरफ से एक कैंप लगाया गया. इस कैंप का उद्घाटन यहां के जाने-माने समाजसेवी तथा लायंस डिस्ट्रिक्ट 322 सी -5 के वीडीजी भगवान गुप्ता ने किया.
इस दौरान संगठन के जिला मुख्य प्रकाश नायक भी उपस्थित थे. अन्य लोगों में अवकाश प्राप्त पुलिस अधीक्षक संतोष नायक, शंकर तिवारी, प्रीतम नायक, परशुराम नायक, मनोज कुमार जेना प्रमुख उपस्थित थे. मालूम हो कि यह कैंप रोजाना 24 घंटे चलेगा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले श्रमिकों की यहां सेवा की जाएगी. यहां पर उन्हें खाना, पानी, मास्क, मेडिकल सुविधाएं आदि उपलब्ध होंगी.