भुवनेश्वर. राजधानी में पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से शराब की बिक्री कर रहीं दो दुकानों को बंद कर दिया. भुवनेश्वर में दो स्थानों पर सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए शराब बेचने का मामला सामने आने पर पुलिस ने यह कदम उठाया है. बताया जाता है कि बापूजीनगर और कटक रोड में जब दुकानदारों ने काउंटरों को खोला तो काफी संख्या में भीड़ जुट गयी. इसकी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर की. पुलिस ने बताया कि काउंटरों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार ऑनलाइन ऑर्डर को पूरा करने के लिए खोला गया था, लेकिन कुछ व्यक्तियों को इस काउंटर से शराब प्राप्त करते देखा गया. भारत थाईलैंड और दक्षिण अफ्रीका सहित कुछ देशों में से एक है, जिसने देशव्यापी लाकडाउन में शराब की बिक्री बंद कर दी है. शराब बिक्री का मामला सीधे राज्य सरकारों के नियंत्रण में है. अन्य राज्यों के निर्णय के अनुरूप, ओडिशा सरकार ने भी देश में चौथे राष्ट्रव्यापी लाकडाउन के बीच शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …