भुवनेश्वर। ओडिशा भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री समीर डे का सोमवार को कटक के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। समीर डे काफी समय से बीमार चल रहे थे और एक नवम्बर को कटक के सीडीए स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे।
समीर डे को निमोनिया के कारण आईसीयू में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह सांस लेने में कठिनाई और बुखार से पीड़ित थे, जो गंभीर फेफड़े संक्रमण के कारण हुआ था।
समीर डे ने ओडिशा विधानसभा के चुनाव में तीन बार जीती हासिल की थी। उन्होंने भाजपा के टिकट पर कटक सिटी विधानसभा सीट से तीन लगातार चुनाव (1995, 2000 और 2004) जीता था।
2000 से 2004 तक वह तब के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में गठबंधन सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे। इसके बाद, 2004 से 2009 तक उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया।
समीर डे के निधन से ओडिशा की राजनीति में एक महत्वपूर्ण और अनुभवी नेता का पद रिक्त हो गया है।
