
पुरी. पुरी में कोरोना वायरस को लेकर जारी लाकडाउन के दौरान रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3262 की तरफ से गरीब और जरूरतमंदों के विश्व में राहत सामग्री का वितरण किया गया. यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है. बताया गया है कि इस दौरान प्रवासी श्रमिक रिक्शा चालक, छोटे फुटपाथी दुकानदारों, ऑटो चालकों तथा होटलों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए राहत सामग्री वितरित की गई. राहत सामग्री के रूप में चावल, दाल, सूजी, चूड़ा, चीनी, आलू, प्याज, साबुन, हैंडवास तथा अन्य जरूरत के सामान वितरित किए गए. बताया जाता है कि रोटरी सीएसआर समिति की तरफ से यह सामान वितरित किया गया है.

इस मौके पर इस मौके पर रोटरी गवर्नर देवाशीष मिश्र और गवर्नर इलेक्ट सौम्य कुमार मिश्र, सीएसआर समिति के अध्यक्ष तपन कुमार चांद, राज्य समिति के सदस्य जयश्री मोहंती, अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब पुरी, रोटरी क्लब जगन्नाथ धाम, रोटरी क्लब पुरी श्रीक्षेत्र, रोटरी क्लब पुरी नीलांचल और रोटरी क्लब सागर उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
