-
कहा-ओड़िया अस्मिता की नहीं, बल्कि पूर्ववर्ती सरकार के अहंकार की हार है
-
बयान ने बढ़ाई राज्य की सियासी गरमी
-
भाजपा नेताओं को आगाह किया
-
बोले-सुनिश्चित करना होगा कि ओड़िया अस्मिता का ध्यान रखा जाए और वे इस दिशा में सतर्क रहें
जगतसिंहपुर। वरिष्ठ राजनेता सौम्य रंजन पटनायक ने बीजद पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछले आम चुनाव में यह ओड़िया अस्मिता (गौरव) की जीत नहीं थी, बल्कि पूर्ववर्ती सरकार के अहंकार की हार थी।
जगतसिंहपुर जिले के नौगांव महोत्सव में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ओडिशा की जनता बदलाव चाह रही थी। उन्होंने उस पार्टी को सत्ता में लाया, जिसमें उन्हें उम्मीद दिखी। यह ओड़िया अस्मिता की जीत नहीं, बल्कि पिछली सरकार के घमंड की हार है।
उन्होंने भाजपा नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें यह साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी कि ओड़िया अस्मिता जीत की ओर बढ़ रही है। भाजपा को यह सुनिश्चित करना होगा कि ओड़िया अस्मिता का ध्यान रखा जाए और वे इस दिशा में सतर्क रहें।
बीजद पर निशाना साधते हुए पटनायक ने कहा कि मेरे भाजपा मित्रों को यह नहीं सोचना चाहिए कि जनता ने उन्हें पूरी तरह से ओड़िया अस्मिता की जीत के लिए वोट दिया है।
पटनायक के इस बयान से राज्य की राजनीति गरमा गई है। हालांकि, भाजपा की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन बीजद ने जवाबी हमला किया है।
बीजद की वरिष्ठ नेता प्रमिला मल्लिक ने कहा कि अहंकार कौन दिखा रहा था? शायद वह खुद ही अहंकारी थे। उन्हें यह अब जाकर पता चला है! अगर बीजद में अहंकार था, तो सौम्य बाबू पार्टी से विधायक बनने के लिए इतने उत्सुक क्यों थे? मल्लिक ने आगे कहा कि उन्हें किसी अन्य पार्टी में जाना चाहिए था।