Home / Odisha / गंजाम का पाटपुर थाना देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में शामिल

गंजाम का पाटपुर थाना देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में शामिल

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस उपलब्धि के लिए थाना प्रभारी को ट्रॉफी प्रदान करेंगे

ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के पाटपुर पुलिस स्टेशन को केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा वर्ष 2024 के लिए देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों में चुना गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस उपलब्धि के लिए पाटपुर थाना प्रभारी को ट्रॉफी प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक भुवनेश्वर में आयोजित पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) के सम्मेलन के दौरान होगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हर वर्ष देश के पुलिस थानों का आकलन 150 से अधिक मापदंडों के आधार पर किया जाता है। इनमें अपराध दर, मामलों की जांच और निपटान, बुनियादी ढांचा और जनता को दी जाने वाली सेवाएं शामिल हैं। कुल अंकों में से 20 प्रतिशत अंकों का निर्धारण थाने के प्रति जनता की प्रतिक्रिया के आधार पर किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य पुलिसिंग की गुणवत्ता को सुधारना और पुलिस थानों को अधिक जनोन्मुख बनाना है।
पाटपुर थाना की विशेषताएं
गंजाम के एसपी सुवेंदु कुमार पात्र ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा थाना देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में है। यह पूरे स्टाफ की टीम वर्क का नतीजा है।
113 साल पुराने पाटपुर थाना में सितंबर में केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने थाने की सुविधाओं, जैसे महिलाओं और बच्चों के लिए डेस्क, बाल-मैत्रीपूर्ण कोना, स्वच्छ शौचालय, अग्नि सुरक्षा उपाय, और जनता के लिए खुले जिम का आकलन किया।
जनता की प्रतिक्रिया और आधुनिक तकनीक
टीम ने समुदाय आधारित पुलिसिंग और थाने के संचालन पर जनता से भी फीडबैक लिया। इसके अलावा, अपराध रोकथाम, अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) के क्रियान्वयन में थाने के प्रदर्शन को भी आंका गया।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *