-
राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
-
लंबे समय से वेतन भी नहीं मिला
कटक। ओडिशा के कटक जिले में शुक्रवार को लक्ष्मी (लोकेशन एक्सेसिबल मल्टी-मोडल इनिशिएटिव) योजना के तहत संचालित बसों के चालकों ने अपनी मांगों को लेकर काम का बहिष्कार कर दिया। सैकड़ों चालक टांगी-चौद्वार ब्लॉक कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी चालकों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने उनके कामकाजी हालात सुधारने के वादे पूरे नहीं किए हैं।
चालकों ने बताया कि वे लंबे समय तक काम कर रहे हैं, लेकिन उनका वेतन समय पर नहीं मिल रहा। सेवा में शामिल होने के समय जिलाधिकारी ने उन्हें 3 महीने बाद 300 का दैनिक भोजन भत्ता और 6 महीने बाद प्रति किलोमीटर वेतन देने का आश्वासन दिया था। ये वादे अभी तक पूरे नहीं हुए।
चालकों ने कहा कि उन्हें अभी तक जॉइनिंग लेटर तक जारी नहीं किया गया है। चालकों का कहना है कि उन्हें महीनों से वेतन नहीं दिया गया है।
आंदोलन की चेतावनी
चालकों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इसलिए चालकों ने सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर उनके वादों को पूरा करने और वेतन व भत्तों का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
