-
18 और 25 नवंबर को नहीं होगा जन शिकायतों का निपटारा
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शिकायत प्रकोष्ठ, भुवनेश्वर में अगले दो सप्ताह तक जन शिकायतों की सुनवाई नहीं होगी।
सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग ने जारी एक अधिसूचना में बताया कि राजधानी के यूनिट-V में स्थित मुख्यमंत्री के शिकायत प्रकोष्ठ में 18 और 25 नवंबर (दोनों सोमवार) को कोई सुनवाई नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री द्वारा जन शिकायतों की अगली सुनवाई की तारीख अखबारों और अन्य माध्यमों के जरिए जनता को सूचित की जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का शिकायत प्रकोष्ठ पिछले दो सप्ताह (4 और 11 नवंबर) को भी बंद रहा था।