भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता विभाग ने गुरुवार को जिला भद्रक के तिहिड़ी तहसील अंतर्गत गडी राजस्व सर्कल के राजस्व निरीक्षक भागवत खटुआ को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत कथित तौर पर शिकायतकर्ता के कृषि भूमि को गृहस्थ भूमि में परिवर्तित करने के लिए अनुकूल फील्ड जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के उद्देश्य से मांगी गई थी। विजिलेंस विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी दी।
विज्ञप्ति के अनुसार सतर्कता दल ने खटुआ के पास से पूरी रिश्वत राशि बरामद की, जिसे साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी के दो ठिकानों पर एक साथ तलाशी की जा रही है ताकि आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया जा सके।
खटुआ के खिलाफ बालेश्वर सतर्कता पीएस मामला संख्या 15 दिनांक 13.11.2024 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …