-
सात साल से बंद दानपेटी तोड़कर चोरों ने नकदी उड़ाई
नुआपड़ा। नुआपड़ा जिले के खरीयार थाना क्षेत्र के जुनानी गांव स्थित मां संतोषी मंदिर से अज्ञात चोरों ने गहने और दानपेटी में रखी नकदी चुरा ली। यह घटना मंगलवार रात की है।
मंदिर के पुजारी मनमोहन शुक्ला ने सुबह मंदिर खोला तो चोरी का पता लगा। उन्होंने तुरंत मंदिर के संस्थापक मुलचंद सिंघल को इसकी सूचना दी।
इस घटना की शिकायत खरीयार थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, चोरों ने बांस की सीढ़ी का उपयोग कर मंदिर में प्रवेश किया और ताला तोड़कर गहनों की चोरी की। उन्होंने दानपेटी से नकदी भी उड़ा ली और सीढ़ी छोड़कर तथा टूटी हुई दानपेटी मंदिर के पीछे फेंककर फरार हो गए।
पुजारी मनमोहन शुक्ला ने बताया कि चोरों ने सीढ़ी का इस्तेमाल कर मंदिर में प्रवेश किया और गहनों व दानपेटी में रखी नकदी चुरा ली। दानपेटी पिछले सात वर्षों से नहीं खुली थी, इसलिए इसमें कितनी नकदी थी, इसका हमें पता नहीं है। घटना की सूचना मैंने तुरंत मंदिर के संस्थापक को दी।
मंदिर के संस्थापक मुलचंद सिंघल के बेटे टीनू सिंघल ने कहा कि पुजारी ने मेरे पिता को चोरी की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि मंदिर के गहने और दानपेटी में रखी नकदी चोरी हो चुकी है। हमने खरीयार थाना में इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई है।
इस पर खरीयार एसडीपीओ अभिषेक अरूप बेहरा ने कहा कि शिकायत के आधार पर हमने जांच शुरू कर दी है। एक वैज्ञानिक टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।