-
पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने संगीत सुधाकर पंडित बालकृष्ण दास की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “संगीत सुधाकर पंडित बालकृष्ण दास की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। पंडित बालकृष्ण दास एक ओडिशी संगीत गुरु, गायक, संगीतकार और संगीत निर्देशक थे। स्वतंत्रता-पूर्व काल में ओडिया संगीत को लोकप्रिय बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वालों में से एक, गुरु बालकृष्ण दास आज भी सदैव वंदनीय हैं।
उत्कल, रमा देवी और गंगाधर मेहर विश्वविद्यालयों को शीघ्र मिलेंगे नये कुलपति
भुवनेश्वर। ओडिशा के तीन प्रमुख विश्वविद्यालयों उत्कल विश्वविद्यालय, रमा देवी महिला विश्वविद्यालय और गंगाधर मेहर विश्वविद्यालयों को जल्द ही नए कुलपति मिलने वाले हैं। इन विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति तथा राज्य के राज्यपाल रघुबर दास ने चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्तमान कुलपतियों का कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है।
राज्यपाल ने उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें ताकि इन प्रमुख संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हों।
उल्लेखनीय है कि 2020 में उस समय के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने छह राज्य-संचालित विश्वविद्यालयों के लिए कुलपतियों की नियुक्ति की थी।