भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। महामना मालवीय जी ने न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाकर भारत की युवा पीढ़ी को ज्ञान और संस्कारों का अद्भुत उपहार दिया। उनका मानना था कि सशक्त भारत का निर्माण केवल शिक्षित और संस्कारित पीढ़ी ही कर सकती है। उनके अथक प्रयासों से स्थापित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय आज भी शिक्षा और संस्कारों का अद्वितीय केंद्र बना हुआ है। उनके राष्ट्रवादी विचार सदैव ही हमें राष्ट्रसेवा और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने हेतु प्रेरणा देते रहेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में मालवीय को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, महान समाज सुधारक, प्रखर वक्ता और प्रतिष्ठित शिक्षाविद् के रूप में याद किया। भारत रत्न से सम्मानित मालवीय को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने लिखा, “पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि प्रणाम।”
Home / Odisha / केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …