बालेश्वर. देश में एक ओर जहां कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन जारी है, वहीं आम लोगों की जीवन-जीविका एक प्रकार से ठप हो गई है. इस परिस्थिति से मुकाबले के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजू जनता दल के सुप्रीमो नवीन पटनायक ने बीजू छात्र जनता दल को आगे आने के लिए आह्वान किया था. लाकडाउन शुरू होने से लेकर आज तक बीजद के छात्र दल द्वारा निरंतर असाहय लोगों की साहयता की जा रही है.
आज शहर में जिला बीजद अध्यक्ष तथा पूर्व सासंद रवीन्द्र कुमार जेना के निर्देश पर जिला छात्र अध्यक्ष सीमन दास महापात्र के नेतृत्व में पूर्व उपनगरपाल मनोज कुमार राउत की उपस्थिति में सचिव कुशाल चटर्जी एवं टाउन अध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रधान द्वारा जरुरतमंद लोगों में राशन प्रदान किया गया. कोरोना एवं चक्रवात अंफान से प्रभावित करीब 90 परिवारों को चावल, दाल, आलू, प्याज, मसाला एवं मास्क प्रदान किया गया. इस दौरान विजय जेना, किरण नाथ, सुशील पन्डा, संजीव विश्वाल, चिन्मय मोहंती, सब्यसाची पृष्टि, सूरज साहु, जीवन संग्राम मिश्र, ज्याकाब सिंह, तनवीर काद्री प्रमुख ने सहयोग किया.