-
काम से लौट रहे थे नवरंगपुर के श्रमिक, दुर्घटना में 16 घायल
भुवनेश्वर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बाकावंड गांव में एक पिक-अप वैन और ट्रैक्टर की टक्कर में कम से कम तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब नवरंगपुर के कोसागुमुडा क्षेत्र के श्रमिक काम से लौट रहे थे।
घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन श्रमिकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नवरंगपुर जिले के केरा गांव के पूर्ण भत्रा और सरिगुडा गांव के धनाई भत्रा तथा दयाबती सराबू के रूप में हुई है।
इस दुर्घटना में दो श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार दिमरपाल सरकारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक मनोहर रंधारी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
