भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे क्रूर हिंसा का कार्य करार दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला न केवल एक पूजा स्थल पर आक्रमण है, बल्कि यह हमारे समाज के मूलभूत सिद्धांतों, स्वतंत्रता और विभिन्न आस्थाओं के प्रति सम्मान, का गंभीर उल्लंघन भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे हमले बहु-सांस्कृतिक समाजों में सहिष्णुता और आपसी सम्मान जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को कमजोर करते हैं। उन्होंने वहां की प्रशासनिक इकाइयों से आग्रह किया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।