भुवनेश्वर। लक्ष्मीपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक पूर्ण चंद्र माझी का सोमवार देर रात निधन हो गया। वे भुवनेश्वर के एम्स में लंबे समय से बीमारी का इलाज करा रहे थे।
पूर्ण चंद्र माझी एक अनुभवी कांग्रेसी नेता थे और 2008 के उपचुनाव में लक्ष्मीपुर विधानसभा सीट से विजयी हुए थे।
माझी के निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर फैल गई है और कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि लक्ष्मीपुर से पूर्व विधायक पूर्ण चंद्र माझी के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुखी और स्तब्ध हूं। भगवान जगन्नाथ उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
