भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने प्रख्यात राजनीतिज्ञ और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ हरेकृष्ण महताब की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले महताब जयंती समारोह का आयोजन करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में आयोजित ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग की समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
बैठक में यह तय किया गया कि सरकार इस महान राष्ट्रीय नेता को सम्मानित करने और ओडिशा एवं उसकी संस्कृति को बढ़ावा देने में उनके योगदान को उजागर करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। महताब पर आधारित एक बायोपिक भी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रदर्शित की जाएगी।
इसके अलावा, डॉ महताब की एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनके जन्मस्थान, भद्रक जिले के अगरपाड़ा में एक स्मारक बनाया जाएगा। 23 से 25 नवंबर तक भुवनेश्वर में उनके जीवन और योगदान पर केंद्रित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
