-
सफाई कर्मचारी, वार्ड नंबर 21 के गरीब, मजदूर परिवार के लोगों के बीच खाद्य, पदार्थ एवं पाठ्य-पुस्तक, कापी, पेन, पेंसिल, रबड़ आदि के पैकेट वितरित किये
कटक. कटक मारवाड़ी समाज की ओर से रविवार को स्थानीय टाउन हॉल परिसर में नगर निगम के सफाई कर्मचारी, वार्ड नंबर 21 के गरीब, मजदूर परिवार के लोगों के बीच खाद्य, पदार्थ एवं पाठ्य-पुस्तक, कापी, पेन, पेंसिल, रबड़ आदि के पैकेट वितरित किये गये. इस मौके पर पूर्व विधायक देवाशीष समांतराय, पूर्व कॉर्पोरेटर रंजन विस्वाल, पूर्व मेयर अनिता बेहरा एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुभाष सिंह, कटक मारवाड़ी समाज के अनेक कार्यकर्ता जैसे मोहनलाल सिंघी, सत्यनारायण भरालावाला, संपत्ति मोड़ा, हेमंत अग्रवाल, पवन सेन, शरद सांगानेरिया, पप्पू सांगानेरिया, गोपाल वर्मा, संतोष बाणपुरिया, हरीश खांडल, सुरेश सेन, अमित वर्मा एवं रमन बागड़िया तथा कैलाश प्रसाद सांगानेरिया उपस्थित रहे.
इस अवसर पर कटक नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महापात्र एवं स्थानीय पुरी घाट थाना के प्रभारी रश्मि रंजन साहू को भी अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
उपरोक्त कार्यक्रम में कटक मारवाड़ी समाज के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम एवं सफल कार्य के लिए अध्यक्ष किशन कुमार मोदी ने साधुवाद प्रदान किया एवं आश्वस्त किया कि आगामी दिनों में भी जरूरत के अनुरूप कोरोना वायरस की महामारी एवं लाकडाउन के तहत इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया, मनोज विजयवर्गीय व सुमन मोदी (अधिवक्ता) ने दी.