-
ओडिशा संस्कृति मंत्री ने की नयी गाइडलाइंस जारी करने की घोषणा
-
कहा – संस्कृति की विकृति पर लगेगी रोक, अश्लीलता को नहीं मिलेगा बढ़ावा
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार जल्द ही जात्रा (ओपेरा) शो में अश्लील नृत्य पर प्रतिबंध लगाने के लिए नयी गाइडलाइंस लेकर आएगी। कुछ जात्रा मंडलियों द्वारा ओड़या संस्कृति को विकृत करने के प्रयासों को समाप्त किया जाएगा।
रविवार को संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने ये बातें कहीं।
मीडिया से बात करते हुए संस्कृति मंत्री ने कहा कि लोग आम तौर पर परिवार के साथ जात्रा देखते हैं। पिछले कुछ दिनों से एक ऐसा चलन शुरू हो गया है जो हमारी संस्कृति को विकृत कर रहा है। नियमों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है। कानून मंत्री ने भी इस संबंध में अपनी राय दे दी है और मैं उनके विचारों का पूरा समर्थन करता हूं। संस्कृति विभाग, कानून विभाग को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा।
संस्कृति मंत्री ने आगे कहा कि इसके लिए केवल जात्रा मंडलियों और समितियों को ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। दर्शकों की मानसिकता भी इसके प्रसार के लिए उतनी ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अश्लीलता को मिटाने के लिए सभी को अपनी मानसिकता में पारदर्शिता लाने का प्रयास करना होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा था कि सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है और जात्रा पार्टी के मालिकों के साथ जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी ताकि जात्रा में अश्लील नृत्य पर रोक लगाने के लिए नयी गाइडलाइन लागू की जा सके।