-
ओडिशा क्रिकेट संघ ने की टिकट की कीमत की घोषणा
कटक। ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) ने रविवार को कटक के ऐतिहासिक बारबाटी स्टेडियम में 9 फरवरी 2025 को होने वाले भारत और इंग्लैंड के एकदिवसीय मैच के लिए विभिन्न स्टैंड के टिकट कीमतों की घोषणा की।
ओसीए द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बाराबाटी स्टेडियम की कुल क्षमता 44,524 है।
दोनों टीमों को भुवनेश्वर के मेफेयर लैगून होटल में ठहराया जाएगा।
ज्ञात रहे कि इंग्लैंड टीम 22 जनवरी से 12 फरवरी तक भारत का दौरा करेगी और इस दौरान वह भारत की टीम के खिलाफ पांच टी20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी।
टिकट की कीमतें 1000 हजार से लेकर 20000 रुपये तक है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
