-
केन्द्रापड़ा में बैरक में लटका मिला शव
केन्द्रापड़ा। केन्द्रापड़ा जिले की बारिमुल जेल में एक वार्डर विजय परिडा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्हें शुक्रवार को अपने बैरक में सिलिंग फैन से लटका हुआ पाया गया। विजय परिडा कटक जिले के गुरुदुजहटिया क्षेत्र के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, परिडा ने शुक्रवार की दोपहर अपने ड्यूटी घंटे पूरे करने के बाद बैरक में लौटे थे। कुछ सहयोगियों ने उन्हें शाम को बैरक में पंखे से लटका हुआ पाया। बैरक का दरवाजा बंद नहीं था।
जेल अधीक्षक बाबुली बारिक के अनुसार, जैसे ही अन्य दो स्टाफ शाम को बैरक में लौटे, उन्होंने विजय की लाश लटकी हुई देखी। तुरंत डॉक्टरों और एम्बुलेंस को सूचित किया गया। मामले की जांच शुरू हो गई है।
हालांकि वार्डर की मौत के पीछे का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनके परिवार के सदस्य घटना की सूचना मिलने के बाद केन्द्रापड़ा पहुंचे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
