-
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने 890 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया
-
बेलपाड़ा और पाटनागढ़ में कुल 83 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
बलांगीर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दीपावली के उपलक्ष्य में आज बलांगीर को परियोजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने अपने दो दिवसीय बलांगीर जिले के दौरे पर बेलपाड़ा और पाटनागढ़ में 890 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने सिंचाई, स्वास्थ्य, पाइप्ड जल आपूर्ति, पुल निर्माण और सड़क निर्माण समेत कुल 83 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। माझी ने बेलपाड़ा और पाटनागढ़ में दो जनसभाओं को भी संबोधित किया।
टुसुरा एयरस्ट्रिप का विस्तार
माझी ने पहले 65 करोड़ की लागत से 1,330 मीटर लंबी टुसुरा एयरस्ट्रिप रनवे के विस्तार की आधारशिला रखी। इसके उन्नयन के बाद इसे 2-बी श्रेणी में वर्गीकृत किया जाएगा, जिससे बलांगीर और भुवनेश्वर के बीच सीधी उड़ानों की सुविधा मिलेगी और जिले में विकास की गति बढ़ेगी।
ऊपरी लंथ सिंचाई परियोजना से मिलेगी 38,000 किसानों को राहत
बाद में मुख्यमंत्री ने बेलपाड़ा ब्लॉक में 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से ऊपरी लंथ सिंचाई परियोजना के उन्नयन की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि सरकार कम सिंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। ऊपरी लंथ परियोजना विशेष पहल के रूप में देखी जा रही है। इसके पूरा होने पर 15,000 एकड़ भूमि को खरीफ और रबी मौसम में सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी, जिससे बेलपाड़ा ब्लॉक के 25 गांवों के 38,000 किसान लाभान्वित होंगे।
सिंचाई के साथ पनबिजली उत्पादन की सुविधा
यह परियोजना 2,495 मीटर लंबा बांध लंथ नदी पर बनेगी, जिसमें 210 किलोवाट बिजली पनबिजली इकाइयों के माध्यम से उत्पन्न की जाएगी।
विकास असमानता खत्म करने का संकल्प
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री माझी ने पश्चिमी ओडिशा के बलांगीर जिले के महत्व को रेखांकित किया और 75 वर्षों से चली आ रही अन्याय और विकास असमानता को समाप्त करने का संकल्प दोहराया।
पाटनागढ़ उपमंडलीय अस्पताल, डायलिसिस केंद्र और बाईपास रोड का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने पाटनागढ़ उपमंडलीय अस्पताल और डायलिसिस केंद्र, टिटिलागढ़ डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन किया तथा पाटनागढ़ बाईपास रोड का 118 करोड़ रुपये की लागत से शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने खुर्दा-बलांगीर रेलवे परियोजना की प्रगति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की।
महत्वपूर्ण हस्तियां रहीं मौजूद
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग, लोकसभा सांसद संगीता सिंहदेव, राज्यसभा सांसद निरंजन बिशी, कांटाबांजी विधायक लक्ष्मण बाघ और बलांगीर कलेक्टर गौरव शिवाजी इसलवार उपस्थित थे।