-
डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना बहुत कम
-
ओडिशा के तटीय क्षेत्रों, मयूरभंज और केंदुझर में होगी हल्की से मध्यम बारिश
भुवनेश्वर। 6 नवंबर तक बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दी। आईएमडी ने कहा है कि पहले सप्ताह (6 नवंबर तक) दक्षिण बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की एक ट्रफ बनने की संभावना है, जिसके अंत में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की उम्मीद है। पहले सप्ताह के दूसरे भाग (7-11 नवंबर) में तमिलनाडु तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में इसके अवसाद में बदलने की संभावना बहुत कम है।
आईएमडी के सांकेतिक सांख्यिकीय मॉडल ने दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में तमिलनाडु-श्रीलंका तटों/कोमोरीन क्षेत्र में पहले सप्ताह के दौरान चक्रवातीय गतिविधि की 30-40% संभावना दिखाई है। वहीं, दूसरे सप्ताह में इसी क्षेत्र में 20-30% और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी एवं आस-पास के दक्षिण अंडमान सागर में 30-40% चक्रवातीय गतिविधि की संभावना है।
इस प्रभाव के तहत, 7-11 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, रायालसीमा और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की एक नई लहर आ सकती है।
ओडिशा के लिए साप्ताहिक पूर्वानुमान में मौसम एजेंसी ने कहा कि अगले तीन दिनों तक शुष्क मौसम रहने की संभावना है और 6-7 नवंबर को ओडिशा के तटीय क्षेत्रों, मयूरभंज और केंदुझर में हल्की से मध्यम बारिश फिर से शुरू हो सकती है।