-
गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर लाइसेंस होगा रद्द – मंत्री हरिचंदन
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने बारों में डांस पर प्रतिबंध लगाने वाली गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करवाने का फैसला किया है। कानून और आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शुक्रवार को कहा कि जो भी बार संचालक इन नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।
मंत्री ने बताया कि बारों में डांस प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है और किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों पर लाइसेंस धारकों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के लिए ध्वनि के डेसिबल और प्रस्तुति के तरीके के बारे में भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।
सरकार ने इस संबंध में उच्च न्यायालय को भी सूचित किया है और अभी तक न्यायालय ने नए दिशा-निर्देशों पर रोक नहीं लगाई है। वहीं, मंत्री ने जत्रा कार्यक्रमों में अश्लील नृत्य पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि जत्रा पार्टी मालिकों के साथ जल्द ही एक बैठक कर अश्लीलता रोकने के लिए नई व्यवस्था की जाएगी।