-
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने की घोषणा
-
केन्दुझर को मिलेगा नया स्टील प्लांट, उद्योग में नए युग की शुरुआत
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को घोषणा की कि केन्दुझर में भारत की जेएसडब्ल्यू ग्रुप और दक्षिण कोरिया की प्रमुख स्टील कंपनी पोस्को के संयुक्त उद्यम से एक नया ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अपने दिवाली दौरे के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस परियोजना से संबंधित चर्चाएं हाल ही में दिल्ली और मुंबई में हुए ‘मेक-इन-ओडिशा’ रोडशो के दौरान की गईं थीं। उन्होंने बताया कि केन्दुझर जैसे खनिज-समृद्ध जिले में इस संयंत्र की स्थापना की जाएगी, जिससे राष्ट्रव्यापी अटकलों पर विराम लगा।
2,500 एकड़ भूमि का चयन
इस प्लांट के लिए केन्दुझर में दो संभावित स्थलों का चयन किया गया है। एक स्थल बंसपाल ब्लॉक के तरामकांत क्षेत्र में ओडिशा टी प्लांटेशन लिमिटेड (ओटीपीएल) के पास है, जबकि दूसरा 1,956 एकड़ का प्लॉट पाटना में स्थित है।
पोस्को की दूसरी कोशिश
यह परियोजना पोस्को की ओडिशा में स्टील प्लांट स्थापित करने की दूसरी कोशिश है। पहले कंपनी ने पारादीप में 12 एमटीपीए का संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई थी, जो स्थानीय विरोध और नियमों की जटिलताओं के कारण रद्द कर दी गई थी।
औद्योगिक विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से ओडिशा का औद्योगिक परिदृश्य और मजबूत होगा तथा राज्य में स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निवेश का मार्ग प्रशस्त होगा।