Tue. Apr 15th, 2025
  • मरने वालों में तीन मंहिलाएं भी शामिल, अन्य चार घायल

  • विवाहेतर संबंध के चलते हुई वारदात

राउरकेला। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में खानाबदोश लोगों के दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन महिलाओं सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमाडीही गांव में मंगलवार देर रात संदिग्ध रूप से विवाहेतर संबंध के चलते हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिद्वंद्वी समूह ने पांच लोगों की हत्या कर दी।

पश्चिमी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बृजेश राय ने कहा कि घायल हुए चारों लोगों का सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। प्रारंभिक खबरों के अनुसार, प्रतिद्वंद्वी समूह के कुछ लोग धारदार हथियार लेकर गांव में घुसे और दूसरे गुट के सदस्यों पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, फोरेंसिक टीम और ‘श्वान दस्ता’ घटनास्थल पर हैं।

मृतकों की पहचान चम्मा भोसले (45), सुभाष पवार (23), चरण कुमार (45), कैला कुमार (35) और 12 वर्षीय दानी कुदा के रूप में हुई है।

खबरों के अनुसार, यह संघर्ष तब शुरू हुआ जब वर्धा समूह के सदस्य अविनाश पवार की पत्नी दूसरे खानाबदोश समूह के एक व्यक्ति के साथ भाग गई। यह तब और बढ़ गया जब पवार ने विरोधी समुदाय की एक महिला को अपने घर में ला दिया। कथित तौर पर दूसरे समूह ने रात करीब 11 बजे अविनाश और उनके समूह पर अचानक हमला किया। यह हमला तब किया गया, जब वे सो रहे थे, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। अविनाश नामक महिला और दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी गिरोह अपने दूसरे साथी और दो बच्चों के साथ भाग गया।

सूचना मिलने पर पश्चिमी रेंज के डीआईजी ब्रजेश रे, सुंदरगढ़ एसपी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी गांव भेजा गया।

इधर, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं, वहीं किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए इलाके में पुलिस की चार प्लाटून तैनात की गई हैं।

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *