Tue. Apr 15th, 2025
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर
  • ओडिशा सरकार ने कहा- सभी उद्योगों का स्वागत, मिलेगी पूरी सहायता

  • पोस्को-जेएसडब्ल्यू की साझेदारी को लेकर उठी अटकलें

भुवनेश्वर। दक्षिण कोरियाई स्टील कंपनी पोस्को ग्रुप की ओडिशा में संभावित वापसी को लेकर उठ रही अटकलों के बीच राज्य के उद्योग मंत्री संपद स्वाईं ने बुधवार को कहा कि सरकार किसी भी बहुराष्ट्रीय कंपनी जैसे पोस्को, जेएसडब्ल्यू या पोस्को-जेएसडब्ल्यू की संयुक्त परियोजना का स्वागत करेगी।

मंत्री स्वाईं ने बताया कि जेएसडब्ल्यू ओडिशा में निवेश करने के लिए उत्सुक है। हालांकि, पोस्को और जेएसडब्ल्यू के बीच साझेदारी उनका आंतरिक मामला है और जब भी स्पष्ट होगा, सभी को इसके बारे में पता चल जाएगा।

मंत्री ने यह भी बताया कि जगतसिंहपुर में जारी परियोजना जेएसडब्ल्यू का स्वयं का प्रोजेक्ट है और सरकार में बदलाव के बाद से कई उद्योग ओडिशा में निवेश के प्रति उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि ओडिशा में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं और सरकार बदलने के बाद कई उद्योग राज्य में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं। हमारी सरकार सभी उद्योगों का स्वागत करने और उन्हें हर प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

गौरतलब है कि पोस्को ने 2005 में ओडिशा में एक मेगा स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन भूमि अधिग्रहण विवाद के चलते कंपनी ने 2017 में राज्य छोड़ दिया था।

हाल ही में, पोस्को ने 21 अक्टूबर को मुंबई में जेएसडब्ल्यू के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस घटनाक्रम के बाद, पोस्को की ओडिशा में वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस समझौते के तहत कौन सी परियोजना को लेकर एमओयू किया गया है।

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *