भुवनेश्वर. थाने के अंदर एक युवक की पिटाई करने वाली केन्दुझर जिले के पाटना थाना के थानाधिकारी संध्याराणी जेना को शनिवार को निलंबित कर दिया है. राज्य पुलिस के महानिदेशक अभय ने ट्वीट कर उन्हें निलंबित किये जाने की जानकारी दी. उन्होंने इस ट्वीट में कहा है कि अनुचित तरीके से व्यवहार प्रदर्शन करने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व पाटना थाना क्षेत्र के तालसरुआ गांव के एक 22 वर्षीय युवक चित्तरंजन को थाने के अंदर महिला थानाधिकारी द्वारा पिटाई किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वाइरल हुआ था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
