Tue. Apr 15th, 2025
  • मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने 12 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी

  • टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) का बीएसएबीटी, मास्टर कैंटीन ओडी टर्मिनल और पुरी बस स्टैंड पर उद्घाटन

भुवनेश्वर। आवास एवं शहरी विकास (एच एंड यूटी) विभाग के मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बस टर्मिनल (बीएसएबीटी) से कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट (सीआरयूटी) की 12 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई।

मीडिया से बात करते हुए महापात्र ने कहा कि ओडिशा सरकार राज्य में शहरी गतिशीलता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह विस्तार विकसित ओडिशा दृष्टि के तहत एक स्थायी भविष्य के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

उन्होंने बताया कि कुल 475 बसों में से 95 अब इलेक्ट्रिक हैं और 97 रूटों पर चल रही हैं। साथ ही उन्होंने मास्टर कैंटीन से वंडर ला वॉटर पार्क-खुर्दा न्यू बस स्टैंड और एयरपोर्ट से पत्थरगड़िया, कीस कॉलेज तक नए रूट (65 और 66) की घोषणा की।

एटीवीएम में कैश, यूपीआई और सिक्कों सहित विभिन्न भुगतान विकल्पों के साथ उन्नत सुविधाएं हैं। इसके अलावा, मंत्री ने ओडिशा यात्री ऐप का लोगो और बीएसएबीटी में ड्राइवर पंजीकरण व यात्री सहायता केंद्र का उद्घाटन किया।

इस मौके पर एच एंड यूटी विभाग की प्रमुख सचिव उषा पाढ़ी, परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर और सीआरयूटी के प्रबंध निदेशक एन थिरुमाला नायक भी उपस्थित थे।

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *