भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा जयी राजगुरु की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम ओडिया शहीद, महान क्रांतिकारी जयी राजगुरु की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। मातृभूमि की सुरक्षा के लिए उनका त्याग और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।