-
भाजपा विधायक जय नारायण मिश्र का विपक्ष पर पलटवार
-
बीजद के 140 सीट जीतने के दावे पर मिश्र ने उठाए सवाल
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) पर कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा विधायक जय नारायण मिश्र ने कहा कि बीजद को बिखेरने के लिए एक सीटी ही काफी है।
बीजद नेता और विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मल्लिक के इस दावे पर कि आज चुनाव होने पर बीजद रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी, संभलपुर के विधायक मिश्र ने चुनौती दी कि बीजद 40 सीटें भी जीतकर दिखाए।
भुवनेश्वर में मीडिया से बात करते हुए मिश्र ने कहा कि प्रमिला मल्लिक को अपनी पार्टी की देखभाल करनी चाहिए, जो टूटने के कगार पर है। दो राज्यसभा सांसद भाजपा में शामिल हो गए हैं और जिले स्तर पर बीजद कार्यकर्ताओं में आंतरिक संघर्ष है।
आयुष्मान भारत योजना में देरी पर बीजद के आरोपों पर मिश्र ने कहा कि बीजद को कुछ नहीं पता। यह योजना केंद्र द्वारा प्रायोजित है, इसलिए इसकी प्रक्रिया केंद्र द्वारा ही लागू की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रमिला मल्लिक ने दावा किया था कि अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजद कम से कम 140 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।