-
अमेरिका में असमय स्नान यात्रा व रथयात्रा पर इस्कॉन को चर्चा के लिए बुलाएगा श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन
-
कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने भक्तों को दिया आश्वासन
भुवनेश्वर। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को कहा कि श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) जल्द ही इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) भारत के प्रमुखों से इस विषय में चर्चा करेगा। यह कदम तब उठाया गया है जब कई संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरिचंदन से मुलाकात कर असमय रथयात्रा और स्नान यात्रा के आयोजन के खिलाफ राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।
मंत्री हरिचंदन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस्कॉन के प्रमुखों से अनुरोध करेंगे कि वे भगवान जगन्नाथ की परंपराओं और तिथियों का पालन करें। एसजेटीए इस विषय पर इस्कॉन के साथ चर्चा करेगा और हमें सकारात्मक परिणाम की आशा है।
गौरतलब है कि इस्कॉन के ह्यूस्टन इकाई पर असमय स्नान यात्रा और रथयात्रा का आयोजन कर जगन्नाथ संस्कृति को अपमानित करने का आरोप लगाया जा रहा है। ह्यूस्टन इस्कॉन इकाई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक विज्ञप्ति के अनुसार, संस्था 3 नवंबर को स्नान यात्रा और 9 नवंबर को रथयात्रा का आयोजन करने की योजना बना रही है।
भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की इन दिव्य परंपराओं को असमय आयोजित करने की इस्कॉन की इस कोशिश ने भक्तों के बीच रोष पैदा कर दिया है।