-
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और संगठनों ने किया सम्मानित
भुवनेश्वर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भुवनेश्वर आगमन पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और संगठनों, मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर, मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर, जैन तेरापंथ समाज, माहेश्वरी समाज, खंडेलवाल समाज, एफटीएस महिला शाखा, उत्कल चैंबर ऑफ कामर्स आदि ने उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने ओम बिरला के सामाजिक और राष्ट्रीय योगदान की सराहना की। उन्होंने उनके नेतृत्व और प्रेरणा से समाज में हो रहे सकारात्मक बदलावों पर चर्चा की। बिरला ने भी समाज के इन संगठनों के योगदान की सराहना की और उन्हें सामाजिक विकास के कार्यों में सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बिरला ने कहा कि भारत की प्रगति में सभी सामाजिक संगठनों का अहम योगदान है। इनके कार्य समाज को एकजुट करने और राष्ट्रीय एकता को सशक्त करने में सहायक हैं। यह अभिनंदन केवल मेरा नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है।
बिरला के सम्मान समारोह में उपस्थित विभिन्न संगठनों ने एक स्वर में उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को देश की प्रगति का आधार बताया।