Home / Odisha / बूढ़ाबलंग नदी का जलस्तर बढ़ने पर नखारा पुल के पास तैयार ओड्राफ टीम

बूढ़ाबलंग नदी का जलस्तर बढ़ने पर नखारा पुल के पास तैयार ओड्राफ टीम

बारिपदा। मयूरभंज जिले में बूढ़ाबलंग नदी का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओड्राफ) की टीम को तैनात कर दिया गया है। यह टीम नखारा पुल के पास तैयार रखी गयी है।

जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इस टीम ने सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया है। टीम लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात है और किसी भी समय राहत कार्यों के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …