-
चक्रवात डाना के कारण भारी वर्षा से स्कूल-कॉलेज बंद, आंगनवाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद
भुवनेश्वर। चक्रवात डाना के प्रभाव से ओडिशा में हो रही भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पांच जिलों में स्कूलों का अवकाश बढ़ा दिया गया है। बालेश्वर, भद्रक, मयूरभंज, केंद्रापड़ा और केंदुझर जिलों में स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। भद्रक में कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे, वहीं मयूरभंज में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
इसी प्रकार, केंद्रापड़ा और केंदुझर जिलों में भी स्कूलों को बंद रखा गया है। अधिकांश स्कूलों में बचाव केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रभावित लोगों को आश्रय दिया गया है। इसके साथ ही, इन जिलों के आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
बालेश्वर जिले में स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों का भी अवकाश घोषित किया गया है, जबकि अन्य चार जिलों में कॉलेज सावधानीपूर्वक संचालित किए जाएंगे।