-
सीटी-जीएसटी टीम ने की बड़ी कार्रवाई
-
बिना दस्तावेज के परिवहन के दौरान सोने की खेप पकड़ी
-
मुंबई से आ रही थी वैन
बारिपदा। ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारिपदा में वाणिज्य कर एवं वस्तु एवं सेवा कर (सीटी-जीएसटी) टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लॉजिस्टिक वैन से करीब 20 किलोग्राम सोना जब्त किया है। शुक्रवार को बारिपदा के एमकेसी चौराहे पर सीटी-जीएसटी के प्रवर्तन दल ने वाहन की तलाशी के बाद यह सोना जब्त किया।
हालांकि जब्त किए गए सोने की सटीक कीमत का आकलन अभी किया जा रहा है, इसका अनुमानित मूल्य 20 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यह वैन मुंबई से कोलकाता होते हुए मयूरभंज और बालेश्वर जिलों में कुछ आभूषण विक्रेताओं को सोने के आभूषण डिलीवर कर रही थी। वाहन चालक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा, जिससे संदेह होने पर सीटी-जीएसटी टीम ने सोना और वाहन को जब्त कर लिया है।
सीटी-जीएसटी टीम ने वैन को एक ज्वेलरी स्टोर पर आभूषण डिलीवरी के दौरान रोका और दस्तावेज मांगे। प्रस्तुत बिल में विसंगतियां मिलने के बाद अधिकारियों ने करीब 20 किलोग्राम सोना जब्त कर लिया और जांच शुरू की।
वैन मुंबई से कोलकाता होते हुए बारिपदा और मयूरभंज के उदला और बालेश्वर में आभूषण पहुंचाने वाली थी। मयूरभंज और बालेश्वर जिलों के कुछ ज्वेलर्स की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है और गहन जांच चल रही है।