भुवनेश्वर। नयागढ़ जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
गौरतलब है कि पीड़िता ने 25 अक्टूबर शुक्रवार को फतेहगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत के अनुसार, 20 अक्टूबर की शाम लगभग 6:10 बजे, जब वह अपने मित्र के साथ फतेहगढ़ के राम मंदिर से लौट रही थी, तब तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें पिठाखाई जंगल के पास रोका। आरोपियों ने जबरन दोनों को जंगल के अंदर ले जाकर पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया और अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
इस घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज किया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है। महिला एवं बाल अपराध निरोधक शाखा की पुलिस आईजी, श्रीमती एस साइनी इस मामले की निगरानी कर रही हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
