भुवनेश्वर। लैंडफॉल के समय या इससे पहले चक्रवात डाना की आंख नहीं बनी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को बताया कि चक्रवाती तूफान के तीव्र होने पर आंख का निर्माण होता है, लेकिन इसका नहीं बना। इस पर आईएमडी भुवनेश्वर केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने आज कहा कि चक्रवात डाना भीषण चक्रवाती तूफान था और इसलिए आंख का निर्माण नहीं हुआ।
लैंडफॉल में लगा अधिक समय
लैंडफॉल प्रक्रिया में देरी के बारे में मोहंती ने बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान की लैंडफॉल प्रक्रिया में आमतौर पर 5 से 6 घंटे लगते हैं। हालांकि, पूर्व और पश्चिम में भी एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन की मौजूदगी के कारण गंभीर चक्रवाती तूफान डाना को 8 से 9 घंटे से अधिक का समय लगा। मोहंती ने कहा कि परिणामस्वरूप, गंभीर चक्रवाती तूफान की गति धीमी हो गई। हालांकि, आज ही पूरी लैंडफॉल प्रक्रिया पूरी हो गई।
उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा डिप्रेशन
यह सिस्टम 10 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और भद्रक से लगभग 30 किमी उत्तर पूर्व और धामरा से 50 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम में था। आईएमडी ने आगे बताया कि सिस्टम पारादीप में डॉपलर मौसम रडार की निरंतर निगरानी में है।