-
चक्रवात डाना से फसल नुकसान का आकलन करेंगे
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार के कृषि विभाग ने चक्रवात डाना के कारण फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिए 26-27 अक्टूबर को अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। आदेश के अनुसार, चक्रवात से प्रभावित जिलों में खड़ी फसलों को हुए नुकसान का शीघ्रता से आकलन करने की आवश्यकता को देखते हुए सभी कृषि अधिकारियों को अपने मुख्यालय में मौजूद रहने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
किसी भी प्रकार की अनियमितता पर गंभीर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। आईएमडी ने केला और पपीता के पेड़ों को मध्यम नुकसान और कुछ क्षेत्रों में बागवानी एवं खड़ी फसलों को जलभराव और तेज हवाओं से नुकसान की आशंका जताई थी।