-
मौके से एक एके-47 बरामद
कंधमाल। ओडिशा के कंधमाल जिले में आज माओवादियों के खिलाफ आपरेशन में एक बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) टीमों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हो गया है। बालिगुड़ा थाना क्षेत्र के तहत बुड़नई रिजर्व फॉरेस्ट में माओवादियों की उपस्थिति पर आधारित एक खुफिया खुफिया इनपुट मिलने के बाद इस ऑपरेशन की शुरुआत 23 अक्टूबर को की गई थी।
ओडिशा पुलिस द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, 25 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे फायरिंग हुई, जिसमें एक वरिष्ठ माओवादी को मार गिराया गया। मृतक, जो वर्दी में पाया गया, कंधमाल-कलाहांडी-बौध-नयागढ़ डिवीजन के सीपीआई (माओवादी) समूह का एक वरिष्ठ सदस्य बताया जा रहा है। मौके से एक एके-47 राइफल भी बरामद हुई, जिससे वहां उच्च रैंक के माओवादी नेताओं की उपस्थिति का संकेत मिलता है।
इसके बाद इस क्षेत्र की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे की तलाशी जारी है। इस मुठभेड़ के साथ ही, 2024 में ओडिशा में अब तक कुल पांच माओवादी मारे जा चुके हैं।
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाईबी खुरानिया ने कंधमाल पुलिस, खुफिया निदेशालय और ऑपरेशनल मुख्यालय को इस सफलता के लिए बधाई दी और इसे क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।