-
भगवान जगन्नाथ की कृपा मानते हैं निवासी
भुवनेश्वर/कटक/पुरी। जहां एक ओर भीषण चक्रवात डाना ने केंद्रापड़ा, भद्रक और बालेश्वर में कुछ नुकसान पहुंचाया, वहीं कटक, भुवनेश्वर और पुरी जैसे कई शहरी इलाकों में इसका कोई असर नहीं देखा गया। इन क्षेत्रों में चक्रवात के बाद भी स्थिति पूरी तरह सामान्य बनी रही है।
भारती मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले इन शहरों में भारी बारिश और तेज हवाओं के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। हालांकि, कटक और भुवनेश्वर में गुरुवार से बादल जरूर छाए रहे, लेकिन बारिश की तीव्रता काफी कम रही।
राज्य के धार्मिक और पर्यटन स्थल पुरी में भीषण चक्रवात के प्रभाव से कुछ मात्रा में बारिश जरूर हुई। पहले ही प्रशासन ने पर्यटकों को चक्रवात के कारण पुरी छोड़ने की सलाह दी थी।
सुरक्षा उपायों के तहत कटक, भुवनेश्वर और पुरी के कई निचले इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था ताकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके।
कटक के एक निवासी ने बताया कि हमने काफी नुकसान की आशंका जताई थी। कटक के विभिन्न हिस्सों में लगभग सभी दुकानें कल बंद थीं। आज, दुकानें फिर से खुल गई हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
